Bade Miyan Chhote Miyan movie review : India's biggest action movie : नहीं बना पाए लोगों के दिल में जगह
अक्षय और टाइगर एक साथ बड़े मियां छोटे मियां |
Bade Miyan Chhote Miyan movie review : India's biggest action movie : नहीं बना पाए लोगों के दिल में जगह
फिल्म - बड़े मियां छोटे मियां 2
बैनर - पूजा एंटरटेंमेंट इंडिया Ltd
रिलीज डेट - 11 अप्रैल 2024
प्रोड्यूसर - जैकी भगनानी , बसु भगनानी आदि
लेखक और निर्देशक - अली अब्बास जफर
सितारे -
अक्षय कुमार... फिरोज
टाइगर श्रॉफ ... राकेश
पृथ्वीराज सुकुमारन ... डॉ कबीर
मनुषि छिल्लर... कैप्टेन मिसा
अलाया एफ... पैम
रोनित रॉय... अदिल शेखर आजाद
सोनाक्षी सिन्हा ..
Bade Miyan Chhote Miyan 2 |
स्क्रीन समय - 164 मिनिट
अगर आप अली अब्बास जफर के बनाए हुए फिल्म सुल्तान, टाइगर जिंदा है जैसे फिल्म को पसंद करके इन्हें देखना चाहते है , तो रुकिए जड़ा जान कीजिए जैसा आप सोच रहे है उस तरह से ये फिल्म मात खा गई। जी हां आपने सही सुना है फिल्म एक अच्छी चॉइस हो सकती थी अगर इनके कहानी पर थोड़ा काम किया जाता ढंग से तो।
कहानी को सिर्फ जगह-जगह फिट कर दिया गया है. तीन घंटे से ज्यादा की फिल्म को एक्शन से ओवरलोड कर दिया ,जिनमें दो घंटे तो मार धाड़ है।
फिल्म के दृश्य में एक साथ दोनों |
कहानी
फिल्म में वही हमेशा के तरह घिसी पीटी कहानी है पाकिस्तान और चीन वाला आतंकी हमला का संकट । एक अच्छा दुश्मन हमेशा एक पुराना साथी होता है एक डायलॉग है जिसे कबीर(पृथ्वी राज सुकुमारन) का है। चलिए फिल्म की कहानी को सीधे तरीके से सुनाते हुए- तीन दोस्त (राकेश उर्फ रॉकी - टाइगर श्रॉफ,फिरोज उर्फ फ्रेडी - अक्षय कुमार,कबीर - पृथ्वीराज ) थे पक्के वाले जो एक दूसरे को बेहद चाहते हैं और वक्त आने पर एक दूसरे के लिए जान दे सकते है। कबीर वैज्ञानिक है और इंडिया के सैनिकों को मरने से बचने के लिए क्लोनिंग एक टेक्नोलॉजी ला है जिसे सैनिकों के कमांडर उस टेक्नोलॉजी को टर्मिनेट करके उसे पूरी तरह से खत्म करने का आदेश देता है,इस तरह से इनके बीच दुश्मनी की शुरुआत होती है।
फिल्म की कहानी बिल्कुल सीधी है अगर आप को फिल्म देखने का एक्सपीरियंस है तो आगे क्या होने वाला है,उस बात का अंदाजा चल जाएगा। हां इंटरवल के समय थोड़ा थ्रिलर है,जहां रॉकी और फ्रेडी का डबल रोल दिखाया जाता है जो की वास्तविक में कबीर के द्वारा बनाया गया वो क्लोन था। जिस तरीके से फिल्म को अंत किया गया है,ऐसे में इनके आगे के भी पार्ट्स आने की संभावना है।अगर फिल्म हिट रही तो इनके मेकर्स जरूर आगे बनाने के बारे में सोचेंगे।
अगर आप एक्शन मसाला आदि देखने के शौकीन है,और आपको कहानी से कोई लेना देना नहीं है ।
तो आपको यह फिल्म निराश नहीं करेगी ।
अगर आप अक्षय कुमार या टाइगर श्रॉफ के फैन है तो बेहिचक सिनेमा के और अपना रुख मोड़िए, और आनंद लीजिए फिल्म का। फिल्म में तीन गाने है, एक इंटरवल से पहले और एक बाद में ,एक गाना फिल्म खत्म होने के बाद आता है।
मैं दूंगा इस फिल्म को 2.5 की रेटिंग 5 में से।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें