Salman Khan,AR Murgudoss and Sajid Nadiadwala Join Hands: Film titled Sikander

Salman Khan,AR Murugadoss and Sajid Nadiadwala Join Hands: Film titled "Sikander" 
announcement Sikander 

फिल्म के दीवाने लोगों के लिए ईद का मतलब सिर्फ ईद नहीं होता है,बल्कि ईद का मतलब सलमान का फिल्म भी होता है।ऐसा पहली बार हुआ है कि दस सालों में , ईद पर सलमान का फिल्म नहीं आया है। इस बात से सलमान के फैन में थोड़ी नाराजगी है । पर कोई नहीं नाराजगी हटाओ, सलमान के तरफ से एक अच्छी बात सामने आई है । इस ईद कोई और सही पर अगले ईद में तो अपना सल्लू भाई ही आएगा ।
 बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और टॉलीवुड के निर्देशक आर मुरुगादॉस पहली बार एक साथ काम करेंगे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है निर्देशक आर मुरुगादॉस बॉलीवुड में पहली बार काम करेंगे । इनसे पहले भी अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म Holiday इन्होंने ही निर्देशित किया था। 

खबरों के मुताबिक फिल्म को साजिद नाडियावाल प्रोडूस करने वाले है। फिल्म का नाम सिकंदर रखा गया है ,जिनमें सलमान खान सिकंदर के भूमिका में रहेंगे।  फिल्म को अगले ईद यानी 2025 को रीलीज किया जाएगा। फिल्म को नाडियावाल ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट बैनर के तले बनाया जाएगा।

कुछ खबर के मुताबिक सिकंदर में खलनायक के भूमिका में विद्युत जम्हवाल रहेंगे।विद्युत जम्हवाल हमेशा से आर मुरुगादॉस के चहेते रहे है।
अब तक खलनायक के भूमिका की पुष्टि नहीं हो पाई है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bramayugam Official OTT Release Date

Allu Arjun Pushpa 2 Movie Teaser Released (पुष्पा 2 मूवी टीजर )